23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट पर उतरीं, इस साल यूएस ओपन में भी खेलेंगी - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 4 July 2020

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट पर उतरीं, इस साल यूएस ओपन में भी खेलेंगी
















23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स फरवरी से टेनिस से दूर हैं। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी ने बेटी ओलंपिया के साथ खेलते हुए फोटो शेयर की। ओलंपिया सितंबर में तीन साल की हो जाएंगी। सेरेना ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की है।

सेरेना अगले साल सितंबर में 40 साल हो जाएंगी। उनका टोक्यो ओलिंपिक में खेलना आसान नहीं होगा। इस साल हुए पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे तीसरे राउंड में ही बाहर हो गई थीं। उन्होंने अब तक ओलिंपिक में एक सिंगल्स और डबल्स में 3 गोल्ड जीते हैं।

सेरेना 1999 में पहली बार चैम्पियन बनी थीं
1998 में पहली बार यूएस ओपन खेलने वाली सेरेना 1999 में चैम्पियन बनी थीं। इसके बाद उन्होंने 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब अपने नाम किया। वे पिछली साल विंबलडन ओपन के फाइनल में सिमोना हालेप के खिलाफ हार गई थीं।



No comments:

Post a Comment