233 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार उद्योगपति किशोर वाधवानी से डीजीजीआई की पूछताछ और जांच में अभी तक ऐसी करीब 20 डमी कंपनियों की जानकारी मिली है, जिनमें वाधवानी के करीबी लोगों का जुड़ाव था। माना जा रहा है कि इन कंपनियों के माध्यम से ही टैक्स चोरी की राशि को इधर से उधर किया जाता था। वाधवानी के बताने पर जांच टीम पाटनीपुरा में बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर पहुंची तो वहां कुछ सामान नहीं मिला। मौजूद इमरान नाम के कर्मचारी से पता चला कि ये वाधवानी के किसी करीबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसका बयान दर्ज किया है। अफसर दुबई के होटल में लगी राशि और पाकिस्तान गई राशि के बारे में भी पता कर रहे हैं। यह रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है कि वाधवानी ने इस दौरान कितनी बार दुबई की यात्रा की। अफसर बीते सालों के ट्रांजेक्शन को जांचने में लगे हैं।
बोला- सांस में दिक्कत है, जांच हुई तो स्वस्थ निकला
इधर, पूछताछ से बचने वाधवानी बार-बार स्वास्थ्य का हवाला दे रहा है। शुक्रवार को भी उसने सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन की कमी बताई। अफसर चेकअप के लिए एमवायएच ले गए। दो घंटे तक सभी जांच हुईं। वाधवानी ने कहा- मेरी हालत ठीक नहीं है, ऑक्सीजन के लिए उपकरण लगेंगे, अस्पताल में भर्ती कर दीजिए। डॉक्टर्स को जांच में ऑक्सीजन सेचुरेशन सामान्य मिली। अन्य जांच रिपोर्ट भी नार्मल थी। उन्होंने भर्ती नहीं किया।
No comments:
Post a Comment