24 घंटे में 516 नए केस, 18 की जान गई; कोरोना महामारी से वाराणसी में 50 हजार नाविकों के सामने भुखमरी का संकट - NEWS E HUB

Slider Widget

Wednesday, 17 June 2020

24 घंटे में 516 नए केस, 18 की जान गई; कोरोना महामारी से वाराणसी में 50 हजार नाविकों के सामने भुखमरी का संकट
















आज अनलॉक-1 का 17वां दिन है। बीते 24 घंटे में कोरोनाके 516 नए मरीज सामने आए। इसके साथअब कुल संक्रमितों की संख्या 14589 होगई है। इनमें से 5259 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। 18 मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई।मरने वालों की संख्या 435 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरोनावायरस की स्थितियों को लेकर बातचीतकरेंगे।

61 फीसदी रिकवरी रेट, 1463 प्रवासी श्रमिकों में बीमारी के लक्षण

राज्य का रिकवरी रेट 61 फीसदी चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स ने अभी तक 16,75,579 प्रवासी श्रमिकों का सर्वे किया। इनमें से 1463 मेंकोई न कोई बीमारी के लक्षण मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 13,966 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। पूल टेस्टिंग के जरिए 5-5 सैंपलों के 1082 पूल लगाए गए, इनमें से 150 पूल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा, 10-10 सैंपलों के 122 पूल लगाए गए। इनमें 15 पूल पॉजिटिव पाए गए।

सबसे ज्यादा मरीज हापुड़ में मिले

सबसे ज्यादा 57 मरीज हापुड़ में मिले। जबकि, मेरठ में 43, गौतमबुद्धनगर में 42, कानपुर नगर में 35, बुलंदशहर में 30, आगरा में 22, गाजियाबाद में 27, सुल्तानपुर में 15, फिरोजाबाद में 12, अमेठी में 10, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर में 9-9, वाराणसी में 8, देवरिया, मैनपुरी में 7-7, बस्ती में 6, गोंडा में 5, महाराजगंज में 4, सहारनपुर, रामपुर, जौनपुर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती में 3-3, बलिया में 2, रायबरेली, इटावा, सीतापुर में 1-1 मरीज सामने आया।

कोरोनावायरस का व्यापार पर बुरा असर

कानपुर: कोरोनावायरस का असर व्यापार पर सबसे ज्यादा पड़ा है। कानपुर में नाव निर्माण उद्योग पर संकट के बादल छाए हैं। नाव निर्माण में लगे कारीगरों का कहना है किउन्हें कोरोनावायरस के चलते कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है। प्रदीप निषाद ने कहा- दो माह से ज्यादा समय तक लॉकडाउन था। अब मानसून का मौसम आ गया है। ग्राहक भी नहीं मिल रहे हैं। हमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कानपुर में कारीगर नाव बना रहे हैं, लेकिन उन्हें खरीदार नहीं मिल रहे।

मुरादाबाद: अनलॉक-1 में प्रदेश सरकार नेव्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए बाजारों को खोलने का निर्णय लिया था। इसके तहत मुरादाबाद जिले में साप्ताहिक बाजार भी खोल दिए गए। लेकिन, कोरोनावायरस के चलते लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं। यहां साप्ताहिक बाजार में दुकानें तो लगती हैं, लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं। व्यापारी नजीम ने कहा- पहले बाजार में भीड़ होती थी। अब कोई खरीदार नहीं है।

सूने पड़े मुरादाबाद में बाजार।

वाराणसी: अनलॉक के दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन, काशी में नाविकों को गंगा में नाव चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। इससे नाविकों के परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। बीते ढाई माह से तीन हजार से ज्यादानावों का संचालन ठप है। बुधवार सुबह राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्मेध घाट, शीतला घाट, दरभंगा घाट समेत सभी 84 घाटों खामोशी देखने को मिली। नाविक समाज से शंभू साहनी और सहयोगियों ने डीएम को पत्र भी लिखा है। लेकिन, महामारी को देखते हुए नावों को गंगा में चलाने की अनुमति नहीं है। कोई चोरी छिपे चलाता भी है तो जल पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है।

वाराणसी में घाट किनारे लगी नावें।

कोरोना अपडेट्स....

  • मेरठ: जिले में कोरोनावायरस को रोकने के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं। यहां एक दिन में मंगलवार को 6संक्रमितों की मौतहो गई। जबकि, 43 नए केस मिले। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया किअब संक्रमितों की संख्या 715 हो गई है। करीब 234 एक्टिव केस हैं।
  • मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाने में तैनात सिपाही समेत 7नए मरीजसामने आए। संक्रमितों में निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ और एक डॉक्टर शामिल है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 321 हो गई है।
  • गोरखपुर:जिलेमें 11 नए मरीज मिले। इनमें एनेस्थीसिया के डॉक्टर की पत्नी और उनका बच्चा भी शामिल है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया किअब तक कुल 181 कोरोना के मामले आ चुके हैं।
  • कानपुर: उद्योग नगरी में मंगलवार रात आई रिपोर्ट में 11 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ कानपुर नगर में संक्रमितों की संख्या 774 हो गई है। एक्टिव केस 296 हैं। अब तक 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
  • आगरा: ताजनगरी में तीन संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद मृतकों की संख्या अब 67 हो गई। 18 नए मरीज मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 1088 पर पहुंच गया है। इनमें 883 मरीज ठीक हो गए हैं। अभी 139 सक्रिय मामले हैं।


No comments:

Post a Comment