मशाल जलाते-झंडे लहराते फुटबॉल फैंस, अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए गाते-बजाते-चिल्लाते फैंस...। यह नजारा कोरोना का कहर शुरू होने से पहले यूरोप के फुटबॉल मैदान में आम था। अब तीन महीने बाद फिर वही रौनक लौट आई है। यह फोटोसर्बिया के बेलग्रेड स्टेडियम में सर्बियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच की है।
25 हजार फैंस एफके पार्टिजन और रेड स्टार के बीच सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे थे। बेलग्रेड डर्बी नाम से फेमस इस सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन एफके पार्टिजन ने रेड स्टार को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।पार्टिजन के कप्तान बिबरस नेचो ने 58वें मिनट में गोल किया। जीत के बाद पार्टिजन के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जश्न मनाया।
No comments:
Post a Comment