बोहरा बाखल की 3 कॉलाेनियों की स्ट्रीट लाइट नौ दिन से बंद - NEWS E HUB

Slider Widget

Thursday, 18 June 2020

बोहरा बाखल की 3 कॉलाेनियों की स्ट्रीट लाइट नौ दिन से बंद

















बोहरा बाखल क्षेत्र की तीन कॉलोनियों में बीते 9 दिनों से रोजाना रात होते अंधेरा छा जाता है। इनमें ताहेर पुरा, कादरी कॉलोनी और कोटावाला बाग का आधा इलाका है।
शिकायत नगर निगम और बिजली वितरण कंपनी को कई बार की। फखरी जावरावाला और मोहम्मद पागड़ीवाला ने बताया कुछ दिन पहले नगर निगम कमिश्नर को फोन किया था। एनर्जी एफीशियंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईएसएल) की टीम के सादिक को भी शिकायत की झांकने तक नहीं आया।
80 से ज्यादा घरों के रहवासी परेशान : पूर्व पार्षद जाकिर रावटीवाला ने बताया इन तीन क्षेत्रों के 80 से ज्यादा घरों में रहने वाले परेशान हैं।
अलकापुरी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट भी बंद : मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने बताया कुछ दिनों से तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण अलकापुरी क्षेत्र में कई स्ट्रीट लाइट बंद हो गई है।



No comments:

Post a Comment