मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना पहला साउंडबार और होम थिएटर सिस्टम, शुरुआती कीमत 7999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध - NEWS E HUB

Slider Widget

Wednesday, 24 June 2020

मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना पहला साउंडबार और होम थिएटर सिस्टम, शुरुआती कीमत 7999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
















मोटोरोला ने भारत में ऑडियो और होम थिएटर सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स को एम्फीसाउंडएक्स ब्रांड नेम के तहत पेश किए हैं। इसमें डॉल्बी वायरलेस 160 वॉट ब्लूटूथ साउंडबार, एम्फीसाउंडX 150 वॉट और 80 वॉट ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमतें 7,999 रुपए हैं और इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

मोटोरोला एम्फीसाउंडX 160W साउंडबार

  • अफॉर्डेबल साउंडबार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने एम्फीसाउंडएक्स 160W साउंडबार बाजार में पेश किया है।
  • इसमें डोल्बी साउंड सपोर्ट और वायरलेस सबवूफर साथ मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, ऑप्टिकल और HDMI पोर्ट के साथ डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
  • इसमें एलईडी इंडिकेटर है जो आपको कनेक्शन स्टेट्स के बारे में जानकारी देता है। 160W के साउंडबार की कीमत 10,999 रुपए है

एम्फीसाउंडX 80W और 150W ब्लूटूथ होम थिएटर

  • ये दोनों सिस्टम वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • यह 5.1 ऑडियो चैनल सिस्टम के साथ आता है, और इन दोनों प्रोडक्ट के साथ रिमोट उपलब्ध है।
  • 150W वर्जन के साथ आपको पांच सैटेलाइट के लिए एक सबवूफर मिलता है।
  • जबकि 80W सिस्टम में तीन साउंडबार और दो सैटेलाइट के लिए एक सबवूफर का सपोर्ट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ऑप्टिकल पोर्ट, AUX पोर्ट और USB पोर्ट मिलते हैं, जबकि FM रेडियो का उपयोग करने का ऑप्शन भी मिलता है।
  • 80W सिस्टम की कीमत 7,999 रुपए और 160W सिस्टम की कीमत 10,999 रुपए है।

No comments:

Post a Comment