रिटायर फौजियों ने चीन का पुतला फूंका - NEWS E HUB

Slider Widget

Friday, 19 June 2020

रिटायर फौजियों ने चीन का पुतला फूंका
















ब्लॉक कलानौर के पूर्व फौजियों और सरहदी लोक सेवा समिति पंजाब ब्लॉक कलानौर की ओर से चीन का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई जिला प्रधान मेजर सिंह और सुखदेव सिंह बाजवा ने संयुक्त तौर पर की।

समिति सदस्यों ने कहा कि लद्दाख सेक्टर की गलवान घाटी में जो नापाक हरकत चीनी सैनिकों ने की है, उसकी कड़ी निंदा करत हैं है। इस दौरान शहीद सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से अपील की है कि सारा देश एक जुट है।

इसलिए चीन को इस हरकत का जवाब देना चाहिए। यहां केवल कृष्ण कार्यकारी मेंबर सरहदी लोक सेवा समिति पंजाब, पूर्व सर्विसमैन लीग के प्रधान जसवंत सिंह, प्रेम सिंह, कंवलजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, दीपक शर्मा, अशोक कुमार, गुरदीप सिंह, हजूरा सिंह, परमजीत सिंह, राजेश शर्मा, महिंदर अग्रवाल मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment