कांशीराम पार्क में अपने आप ही चलने लगा झूला; वीडियो वायरल होने के बाद फैली अफवाह- क्या भूत भी करने लगे जिम - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 13 June 2020

कांशीराम पार्क में अपने आप ही चलने लगा झूला; वीडियो वायरल होने के बाद फैली अफवाह- क्या भूत भी करने लगे जिम

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मशीन अपने आप चलते हुए दिखाई दे रही है। कोई इस वीडियो को किसी पार्क का बता रहा है तो कोई ओपन जिम का। कोई इसे कुदरत का अजूबा बता रहा है तो कोई भूतों से जोड़कर भी देख रहा है।

दरअसल यह वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के झांसी का है। झांसी के कांशीराम पार्क का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। झांसी के एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने इस पार्क में लगे झूले के अपने आप चलने को लेकर सच बताया है। उन्होंने कहा कि झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है।

झांसी पुलिस ने भूत की अफ़वाह का खंडन किया है। श्रीवास्तव ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। पुलिस ने जांच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है।



No comments:

Post a Comment