मेक्सिको में कोरोना पीड़ित मां से जन्मे तीन नवजात पॉजिटिव मिले, विशेषज्ञ पता लगाएंगे कोरोना डिलीवरी से पहले फैला या बाद में - NEWS E HUB

Slider Widget

Tuesday, 23 June 2020

मेक्सिको में कोरोना पीड़ित मां से जन्मे तीन नवजात पॉजिटिव मिले, विशेषज्ञ पता लगाएंगे कोरोना डिलीवरी से पहले फैला या बाद में















मेक्सिको के सेन लुइस पोटोसी शहर में सोमवार को जन्मे ट्रिपलेट्स (एक साथ जन्मे तीन बच्चे) कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्य की स्वास्थ्य सचिव मोनिकारांगेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, जन्म के दिन ही ट्रिपलेट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चों काजन्म 8 मई को हुआ था। मां कोरोना पॉजिटिवथी लेकिन उसमें लक्षण नहीं दिख रहे थे। तीनों बच्चों की देखरेख की जा रही है और यह मामला जांच का विषय है। पता लगाया जाएगा कि उनमें कोरोना कासंक्रमण जन्म से पहले था या डिलीवरी के बाद हुआ।

डिलीवरी के बाद संक्रमण की आशंका
स्वास्थ्य सचिव मोनिका के मुताबिक, हो सकता है कि नवजात में वायरस का संक्रमण डिलीवरी के तुरंत बाद हुआ हो। नवजात में कोरोना के संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन ये दुर्लभ है। मेक्सिको में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 185,122 पहुंच चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 22,584 मौत हो चुकी हैं।



No comments:

Post a Comment