हथियारों की तस्करी करने वाला मंदसौर का गिरोह पकड़ाया - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 20 June 2020

हथियारों की तस्करी करने वाला मंदसौर का गिरोह पकड़ाया
















मंदसौर के तीन सदस्यीय हथियार तस्कर गिरोह को उज्जैन एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार दोपहर बड़नगर रोड पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से 14 पिस्टलें जब्त हुई, जिसमें तीन पिस्टल सबसे छोटी मात्र 6 इंच की है। स्टाइलिश दिखने वाली पिस्टल की कीमत 75 हजार रुपए है। यह खिलौने जैसी है और रखने में आसान है इसीलिए इसकी डिमांड कई शौकीन खरीददार व पैशेवर अपराधी करते हैं। गिरफ्त में आया बालागंज गांधी चौराहा मंदसौर का गोपाल दीवान शुक्रवार को साथी प्रकाश सिंधी व आत्माराम विशवानी निवासी रामटेकरी मंदसौर के साथ खरगोन के सिकलीगर से 14 पिस्टल खरीदकर कार से मंदसौर लौट रहा था। मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिंदे व एसआई जेएस परमार ने बड़नगर रोड पर धरमबड़ला के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया। एसटीएफ एसपी गीतेश गर्ग ने बताया सरगना गोपाल दीवान खरगोन से हथियार लाना बता रहे हैं। पूछताछ के बाद सही स्थिति सामने आएगी। अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाला दीवान ने बताया मंदसौर जेल में महेश जाट से दोस्ती हुई थी। उसी ने सिकलीगरों से पहचान कराई।

हथियार तस्कर बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होता है, नेताओं से भी जुड़ा
हथियार तस्कर गोपाल दीवान के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। बताते हैं वह बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होता है और खुद को भाजपा नेता बताता है। मंदसौर में कई नेताओं के साथ उसने फोटो भी खिंचवा रखे है। पूर्व में एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ गया था बाद में उसे संगठन ने शिकायत व आपराधिक रिकार्ड के बाद निकाल दिया था।


No comments:

Post a Comment