भाजपा के चर्चित विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 13 June 2020

भाजपा के चर्चित विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

उत्तर प्रदेश में मेरठ के सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के दौराला प्रतिनिधि की शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल भी गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना दौराला पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। सीओ ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सरधना विधायक संगीत सोम ने दौराला कस्बा के निवासी विकास उर्फ मोनू को अपना दौराला प्रतिनिधि बना रखा था। शुक्रवार की देर रात उसे संदिग्ध परिस्थितियों में उस वक्त गोली लगी जब वह अपने कमरे में था। अचानक रात में कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां मोनू खून से लथपथ पड़ा था। परिजन उसे लेकर मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं

रात में ही फॉरे‌सिंक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। मामला आत्महत्या से जुड़ा है या हत्या से इसको लेकर अभी परिजन भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इंस्पेक्टर दौराला जनक सिंह चौहान का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

दौराला कस्बा निवासी विकास उर्फ मोनू अहलावत‌भाजपा से सक्रिय रूप से जुड़ा था। 2017 में नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए चुनाव में उसने अपनी माता को भाजपा के ‌टिकट पर चुनाव लड़वाया था। सरधना विधायक संगीत सोम का वह बेहद करीबी माना जाता था। इसीलिए विधायक संगीत सोम ने उसे दौराला का विधायक प्रतिनिधि भी बना दिया था।



No comments:

Post a Comment