लद्दाख की गालवन घाटी में सोमवार शाम चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जताते हुए शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।इस दौरान अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, तमन्ना भाटिया, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकारों ने ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं बताईं।
महानायक अमिताभ बच्चन ने किए अपने ट्वीट में लिखा, 'ज़रा आँख में भर लो पानी; जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुर्बानी.. उन्होंने हमारे देश की रक्षा करने और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को सलाम, जय हिंद'
अक्षय कुमार बोले- हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे
अक्षय कुमार ने लिखा, 'गालवन वैली में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख पहुंचा। राष्ट्र के प्रति अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी ओर से हार्दिक संवेदना।'
##
अजय देवगन ने भी श्रद्धांजलि दी
अजय देवगन ने लिखा, 'हर उस सैनिक को सलाम, जिसने भारत की सीमा और सम्मान की रक्षा करते हुए अपना जीवन लगा दिया। जय जवान, जय भारत, बहादुर दिलों को श्रद्धांजलि। मेरी भावनाएं इस समय आपके परिवारों के साथ हैं। #गालवानवैली#भारतीयसेना'
##ऋतिक रोशन का ट्वीट
##
अनुपम खेर ने लिखा भारतीय सेना की जय। जय हिन्द।
##
No comments:
Post a Comment