चीन से तनाव के बीच आज मोदी करेंगे मन की बात, कोरोना से प्रभावित हो रही पढ़ाई और मानसून पर कर सकते हैं चर्चा - NEWS E HUB

Slider Widget

Sunday, 28 June 2020

चीन से तनाव के बीच आज मोदी करेंगे मन की बात, कोरोना से प्रभावित हो रही पढ़ाई और मानसून पर कर सकते हैं चर्चा
















प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस बार वे कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित हो रही पढ़ाई और मानसून पर चर्चा कर सकते हैं। इस बार की मन की बात कार्यक्रम के लिए उन्होंने 14 जून को ट्वीट करके जनता से सुझाव मांगे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘इस महीने #MannKiBaat कार्यक्रम 28 जून को प्रसारित होगा। चूंकि इसमें दो हफ्ते बाकी हैं, इसलिए अपने सुझाव दें। इससे मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों के विचार जान सकूंगा और फोन कॉल के ​जरिए उनसे जुड़ सकूंगा। मुझे विश्वास हैकि आपके पास कोविड 19 से लड़ाई और कई दूसरे मुद्दों पर कहने के लिए बहुत कुछ होगा।’’

पिछली बार कोरोना और योग पर बोले थे

पिछली बार मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जनता से योग और कोरोना महामारी पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा था,‘‘कोरोना काल में देखा जा रहा है कि हरिद्वार से हॉलीवुड तक लोग योग अपना रहे हैं। कई लोग आयुर्वेद की तरफ लौट रहे हैं। कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी के लिए योग बेहतर साबित हो सकता है। जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने एक प्रतियोगिता शुरू की है। दुनियाभर से लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं। आपको योग करते हुए वीडियो पोस्ट करना है और योग से आए बदलावों को बताना है।’’


No comments:

Post a Comment