राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को घने बादल छाने के साथ कई जगह तेज बारिश हुई है। राजधानी में तेज़ हवा चलने से मौसम बदल गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली। यही नहीं, बारिश की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी सुहाना हो गया। आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली का मौसम तेजी से बदल जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था। शाम को आई तेज आंधी और हल्की बारिश से तापमान में आई गिरावट से दिन भर से उमस और गर्मी का सामना कर रहे लोगों को कुछ राहत मिल गई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि मानसून कमजोर पड़ गया। अब 4 जुलाई के बाद मौसम में बदलाव होगा और बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
4 जुलाई के बाद से दिल्ली एनसीआर में मजबूत होगा मानसून
स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा इस समय पूर्वोत्तर भारत के तराई क्षेत्रों तक बनी हुई है। मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र व उत्तर-पूर्वी दिशा में एक टर्फ बना हुआ है। इन सभी के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में चार जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क और गर्म रहेगा। चार जुलाई के बाद से मानसून के फिर रफ्तार पकड़ने की संभावना है। स्काइमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 2 जुलाई के आस पास यह दक्षिणी दिशा की ओर आगे बढ़ेगी जिससे दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आएंगे।
No comments:
Post a Comment