एक तरफ जहां पढ़ाई से लेकर सभी तरह की परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा इसी शैक्षिक सत्र 2020-2021 से आठवीं की बोर्ड परीक्षा करवाने का फैसला लिया है। बोर्ड द्वारा परीक्षा संबंधी समुचित तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद से बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2011 में बदलाव करके पूरे प्रदेश में आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा अन्तिम बार वर्ष 2010 में संचालित करवाई गई थी। इस परीक्षा में 3,67,247 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिसमें 3,44,698 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। अब करीब 10 साल के लम्बे अंतराल बाद फिर से शिक्षा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-2021 से शुरू होने वाली आठवीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित तैयारियों पर आज 28 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन कर सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा नियम/विनियम तैयार करने बारे गहनता से विचार-विमर्श किया गया है।
पिछले चार महीने से बंद पड़े हैं स्कूल
पिछले चार महीने से बंद पड़े स्कूल व सभी तरह परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। इसी बीच हरियाणा बोर्ड द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए आठवीं कक्षा में 11 साल बाद बोर्ड के तहत परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है। यह बच्चों के लिए इस सैशन से चुनौती हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment