मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए किए गए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के मूल्यांकन में जामिया मिलिया इस्लामिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा पाया गया। इस बारे में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यूनिवर्सिटी को एक पत्र भेजा गया। पत्र के मुताबिक JMI ने समग्र मूल्यांकन में 95.23 प्रतिशत हासिल किए हैं।
कुलपति ने उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण को दिया श्रेय
वहीं, यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने इस उपलब्धि का श्रेय उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण, केंद्रित अनुसंधान और विश्वविद्यालय की बेहतर धारणा को दिया। साथ ही प्रोफेसर ने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय आने वाले सालों में अपने प्रदर्शन में और सुधार करेगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में यूनिवर्सिटी के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरने के कारण उपलब्धि अधिक महत्वपूर्ण है।
NIRF रैंकिंग में पाया था 10वां स्थान
इससे पहले बीते महीने में मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग में भीयूनिवर्सिटी ने 10वां स्थान हासिल किया था। ओवरऑल कैटेगरी में, यूनिवर्सिटी 16वें पायदान पर रहीथी। इसके अलावा IIT, IIM, IISc, अन्य शीर्ष तकनीकी संस्थान और यूनिवर्सिटी भी 'ओवरऑल' कैटेगरी में ही शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment