कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा के लिए अब 29 जुलाई को जारी होगा नोटिफिकेशन, 22 अक्टूबर को होनी है परीक्षा - NEWS E HUB

Slider Widget

Thursday, 23 July 2020

कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा के लिए अब 29 जुलाई को जारी होगा नोटिफिकेशन, 22 अक्टूबर को होनी है परीक्षा

यूनियन पब्लिक स‌र्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस (CMS) परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी करने की तारीख बढ़ा दी है। पहले इसे 22 जुलाई को जारी किया जाना था, लेकिन अब यह 29 जुलाई को जारी होगा। यूपीएससी के संशोधित कैलेंडर के मुताबिक, परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 22 जुलाई को जारी होनी थी।

पहले 22 जुलाई को जारी होनी थी अधिसूचना

वहीं, पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है, जबकि UPSC CMS 2020 परीक्षा की तारीख 22 अक्टूबर है। UPSC की तरफ से हर साल अप्रैल में CMS के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जबकि परीक्षा का आयोजन जुलाई के महीने में होता था। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है।

कौन कर सकते हैं आवेदन

इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स फाइनल एमबीबीएस के फाइनल थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम में पास होना जरूरी है। इसके अलावा जो उम्मीदवार फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हुए हैं या शामिल नहीं भी हुए है तो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC CMS 2020| Notification for Combined Medical Services Exam will now be released on July 29, Examination to be held on October 22

No comments:

Post a Comment