दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने अगले सत्र में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम (DUET 2020) कीतारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बारे में डीयू ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 से 12 सितंबर तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बारे में डीयू प्रवेश समिति द्वारा आयोजित एक बैठक में फैसला लिया गया। शैक्षणिक परिषद की स्थायी समिति सोमवार को एक बार फिर ऑनलाइन बैठक आयोजित करेगी। डीयू में ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा आयोजित करती है।
31 जुलाई तक करें अप्लाय
यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए 20 जून से ही अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। वहीं डीयू ने इससे पहले प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई तय की थी, जिसे अब बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया गया है। अब दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
शनिवार तक इतने लोगों ने किया आवेदन
वहीं, डीयू की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम सात बजे तक यूजी के 4,41,718 रजिस्ट्रेशन हुए और साथ ही 2,88,900 फॉर्म आवेदन शुल्क के साथ जमा किए गए। जबकि, पीजी के 1,66,134 पंजीकरण हुए और 1,32,882 फॉर्म आवेदन शुल्क के साथ जमा किए गए।
परीक्षा से जुड़ी जानकारी
- एग्जामिनेशन मोड- LAN बेस्ड CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
- परीक्षा का समय - 2 घंटे
- प्रश्नों के प्रकार- बहुविकल्पीय प्रश्न
- स्कोरिंग - गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग (1 अंक कटेगा)
- पेपर का मीडियम - सिर्फ मीडियम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment