फरीदाबाद में हनीट्रैप का एक और मामला सामने आया। गाजियाबाद की एक युवती ने पानीपत के एक कपड़ा व्यापारी से पहले वाट्सएप के जरिए दोस्ती की। फिर सोमवार को उसे पैसों की मदद करने के लिए फरीदाबाद बुलाया। यहां सेक्टर-45 स्थित रेल विहार सोसाइटी में व्यापारी को अपने साथियों के साथ बंधक बनाकर कनपटी पर पिस्टल लगा 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। जान बख्सने के लिए सौदा दो लाख में तय हो गया। बदमाशों ने व्यापारी के कपड़े फाड़ युवती के साथ फोटो भी खींचना शूरू कर दिया, जिससे उसे हमेशा ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते रहें।
पीड़ित व्यापारी ने बाहर कार में बैठे अपने दोस्त को मैसेज कर दो लाख रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा। शक होने पर दोस्त ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी देख बंधक बनाने वाले गिरोह के सदस्य दो कारों में बैठ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर एनएचपीसी चौक के पास महिला समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके दो अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बल्लभगढ़ के नंगला जोगियान निवासी अरुण और राजवीर के रूप में हुई है। जबकि इस वारदात की मास्टर माइंड युवती यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की अंगूठी, चैन व 25 हजार रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता एवं एसीपी धारणा यादव ने बताया कि पानीपत के सुखदेव नगर, सलारगंज गेट निवासी सुनील कुमार कपड़ा व्यापारी हैं। बस स्टैंड के पास उसकी दुकान हैं। 2 साल पहले दुकान पर काम करने वाले अपने कर्मचारी की सिफारिश पर व्यापारी ने मास्टर माइंड वंदना (काल्पनिक नाम) से ऑनलाइन टीशर्ट खरीदने का सौदा किया था। इसके बाद आरोपी युवती व्यापारी से दोस्ती करना चाहती थी। दो साल बाद मई के अंतिम सप्ताह में युवती ने अपने नए नंबर से व्यापारी को मैसेज भेजकर बातचीत करनी शुरू की। लॉकडाउन में काम मंदा होने का हवाला देकर कुछ पैसों की मदद की मांग की। युवती ने व्यापारी से कहा कि मुझे पैसों की बहुत जरूरत है। फरीदाबाद आकर मुझे कुछ पैसे दे दो।
फ्लैट में घुसते ही गेट बंदकर व्यापारी को बना लिया बंधक
व्यापारी 20-25 हजार रुपए लेकर युवती को देने के लिए फ्लैट में पहुंच गया। फ्लैट में घुसते ही बदमाशों ने गेट बंद कर व्यापारी को बंधक बना लिया। उन्होंने व्यापारी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। यही नहीं व्यापारी के कपड़े फाड़कर युवती के साथ फोटो खींचना भी शुरू कर दिया। जिससे उसे हमेशा ब्लैकमेल कर वसूली की जा सके। व्यापारी ने 50 लाख रुपए देने में असमर्थता जताई। इसके बाद सौदा शुरू हो गया। कभी 20 लाख, फिर 10, पांच लाख आखिर में दो लाख देकर जान बख्सने की चेतावनी दी। व्यापारी ने बाहर कार में बैठे अपने साथी मनोज को मैसेज भेज दो लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा। मैसेज मिलने पर साथी को शक हो गया। उसने तुरंत पुलिस को 100 नंबर फोन कर झगड़ा होने की सूचना दी। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को हॉकी व स्टिक से पिटाई भी की। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी आती देख फ्लैट में मौजूद बदमाश बाहर निकलकर अपनी दो कारों में बैठकर भागने लगे। व्यापारी ने शोर मचाया तो पुलिस ने गाड़ियों का पीछा किया।
जाम के कारण पकड़ में आ गए बदमाश
बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने जब उनकी गाड़ियों का पीछा किया तो वह लोग एनएचपीसी चौक की ओर भागने लगे। चौक पर जाम होने के कारण बदमाश फंस गए। इसके बाद कार से निकलकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर युवती वंदना समेत अरुण व राजवीर को पकड़ लिया। जबकि इनके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने व्यापारी से छीने गए 25 हजार रुपए, सोने की अंगूठी और चैन बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर ले लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment