राजधानी में कोरोना मरीजों के नए मामले में तेजी से गिरावट आ रही है। पिछले सप्ताह एक्टिव मरीजों की संख्या 16031 थी जो इस सप्ताह घटकर 11904 तक आ गई है। अभी दिल्ली में 9.77 प्रतिशत की एक्टिव केस है। वहीं, पिछले सप्ताह रिकवरी रेट 83.99 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 87.95 प्रतिशत पहुंच गया है।
यह जानकारी मंगलवार को दिल्ली सरकार के 20 जुलाई से 26 जुलाई की साप्ताहिक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से रिकवरी रेट 63.92 प्रतिशत है। वहीं, पॉजिटिव रेट जुलाई माह की शुरुआत में 11 प्रतिशत था, जो इस सप्ताह 20 जुलाई से 26 जुलाई के बीच 6 प्रतिशत आ गया है। यानी इस सप्ताह 100 लोगों की टेस्ट में 6 लोग ही पॉजिटिव मिल रहे है।
वहीं, जून के अंतिम सप्ताह में कोरोना के कारण 448 लोगों की जान गई, जबकि इस सप्ताह 199 लोगों की जान गई है। वहींं, 20 से 26 जुलाई के बीच कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत भी कम पड़ी है। इस सप्ताह गंभीर मरीज भी कम मिले है। बता दें दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में 15 हजार 301 बेड है। इनमें से सिर्फ 2841 बेड पर ही मरीज भर्ती है। अभी 12 हजार 460 बेड खाली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment