संगम विहार में रेड जोन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए अवैध बोरवेल कर भू जल दोहन करते हुए पानी बेचकर कमाई कमाई करने वाले सात जल माफियाओं पर जल बोर्ड के इंफोर्समेंट विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने छापा मारा। शिकायतकर्ता के आरोप पर जल विभाग ने मंगलवार को दो और बुधवार को पांच अवैध बोरवेल पर छापा मारने की कार्रवाई की।
अधिकारियों ने इन सभी अवैध बोरवेल का चालान करते हुए सभी सातों बोरबेलों को बंद करने की हिदायत दी और क्षेत्रीय एसडीएम को इसे सील करने के लिए लिख दिया है। इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों ने जिस मकान नंबर-768, एफ2 ब्लॉक के अवैध बोरवेल पर छापा मारा है वह सील है। जल माफिया सील तोड़कर इस बोरवेल से पानी बेचकर कमाई कर रहा था।
सतेंद्र कुमार भाटी नामक का समाजसेवी ने बकायदा सात जलबोर्ड माफियाओं का स्टिंग कर वीडियो, स्टिल फोटो के साथ स्थानीय विधायक दिनेश मोहनियां और जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई की गई।
इन पर हुई कार्रवाई
1. 768, एफ2 ब्लॉक, शनि बाजार चौक, संगम विहार,
1. एफ2 ब्लॉक, पीपल चौक, संगम विहार, नई दिल्ली
3. 223, गली नंबर 13, जे-1 ब्लॉक ,संगम विहार ,नई दिल्ली .
4. 287, गली नंबर-18,जी ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली .
5. 648, गली नंबर-19, के ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली .
6. 593, गली नंबर-19, के- ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली.
7. 1572, गली नंबर-17, आई-ब्लॉक, संगम विहार, नई दिल्ली.
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment