कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आगामी सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस बारे में आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में कोरोना की वजह से बने हालातों के मद्देनजर परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है।
कोरोना के चलते लिया फैसला
आयोग ने नोटिफिकेशन लिखा कि, 'राज्य सेवा आयोग एवं आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आरक्षण से संबंधित प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने से एवं कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में लॉकडाउन के कारण एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वर्ष 2020 की आगामी परीक्षाओं के कैलेंडर को स्थगित किया जाता है।'
राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
वहीं, राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राजधानी में शुक्रवार से रात 8 बजे से 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन ने यह निर्णय भोपाल में काेविड संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए लिया है। इसके अलावा मौजूदा समय में राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या कुल 25474 तक पहुंच चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment