प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता मंगलवार को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात कर दिल्ली के सभी निगम वार्डो में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र खोलने की मांग की। जिससे लोगों को सस्ती व अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मंत्री ने उनहें शीघ्र ही इस बारे में कार्यवाही का आश्वासन दी है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना को देशभर के मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों के लिए तेजी से क्रियान्वित की जा रही है। जन औषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध होती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक रुपए की न्यूनतम कीमत में सैनिटरी नैपकिन दिए जा रहे हैं जिससे कि वह स्वस्थ रह सकें। जल्द ही दिल्ली के प्रत्येक वार्ड में जन औषधि केंद्र खुल जाएंगे तो पूरी दिल्ली की महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा उन्हें एक रुपए में नैपकिन मिलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment