कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दरोगा महेश यादव का किया गया अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 4 July 2020

कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दरोगा महेश यादव का किया गया अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार देर रात को दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों के हमले में शहीद हुए शिवराजपुर थाना इंचार्ज महेश यादव का शनिवार को उनके पैतृक आवास जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव में गंगा नदी के किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे जिस समय पिता को मुखाग्नि दी घाट पर मौजूद हर आंख से आंसू बह निकले। इससे पहले पुलिस के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ आनर दिया।

शहीद का पार्थिव शव सुबह करीब 8:30 बजे जब उठाया गया और अंतिम यात्रा चलने लगी तो मां और पत्नी रो-रो कर निढाल हो गई। वही शुक्रवार रात 9 बजे शहीद के पैतृक गांव सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा मजरे हिलौली में जब उनका पार्थिव शव पहुंचा तो डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर श्रधांजलि दी थी।

गुरुवार को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे महेश
शनिवार को शहीद महेश को श्रद्धांजलि देने के लिए एडीएम, एडिशनल एसपी सहित एसडीएम और सीओ घाट पर पहुंचे। स्थानीय विधायक धीरेंद्र सिंह भी यहां पहुंचे। आपको बता दें कि गुरुवार रात करीब एक बजे थाने में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीकारू गांव में बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना आई। इस पर महेश पुलिस दल के साथ मौके की ओर रवाना हो गए, जहां कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हो गए। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गांव पहुंची तो हाहाकार मच गया। पूरे गांव में गम और मातम का माहौल पसर गया।

2014 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे
शहीद महेश कुमार यादव (45) वर्ष 1996 में सहारनपुर से पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2014 में दरोगा की परीक्षा में वह पास हो गए तो सबसे पहले एसएसपी कानपुर के पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद ईमानदारी वह मेहनत रंग लाई तो कानपुर शहर के कई थानों की कमान सौंपी गई। दो वर्षों से वह कानपुर के शिवराजपुर थाने में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।्र

आखिरी बार महेश की मां से हुई थी बात

गुरुवार शाम को आखिरी बार अपनी मां रामदुलारी से बात करते हुए कहा था कि मां रात को हल्दी वाला दूध पीकर सोया करो, गुनगुना पानी पिया करो, कोरोना से बचाव करना बहुत जरूरी है। शहीद महेश आखिरी बार अपने गांव चाचा राजनारायण यादव की अंत्येष्टि में शामिल होने 14 जून को गांव आए थे। व्यस्तता के कारण चाचा की तेरहवीं में शरीक नहीं हो सके लेकिन पत्नी और बच्चे आये थे। तेरहवीं के बाद पिता देवनारायण भी महेश के पास कानपुर चले गए थे और अभी तक वहीं थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए दरोगा महेश यादव का आज रायबरेली में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment