बजाज CT100 से लेकर हीरो सुपर स्प्लेंडर तक, बेहतरीन माइलेज वाली 10 टू-व्हीलर जिनमें मिलेगा 104Kmpl तक का माइलेज - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 20 July 2020

बजाज CT100 से लेकर हीरो सुपर स्प्लेंडर तक, बेहतरीन माइलेज वाली 10 टू-व्हीलर जिनमें मिलेगा 104Kmpl तक का माइलेज

बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड होने के बाद लगभग टू व्हीलर के माइलेज के आंकड़े बदल गए हैं। बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद पावर में भले ही गिरावट हुई हो लेकिन माइलेज पहले से ज्यादा मिल रहा है। अगर आप की दिनभर की रनिंग ज्यादा है और बेहतर वाली माइलेज वाली बाइक या स्कूटर की तलाश में है, तो हमने 10 ऐसी बाइक/स्कूटर की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है...

1. बजाज CT110
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 49613 रुपए से 52019 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 104Kmpl*

बजाज CT110 भारत की मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल में से एक है। बीएस 6 कंप्लेंट इंजन आने के बाद यह पहले से महंगी हो गई है। बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 49613 रुपए से 52019 रुपए तक है। बजाज CT100 बीएस 6 दो वैरिएंट-किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। दोनों मॉडल में अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बजाज की इस एंट्री लेवल मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर इंजन है जो प्लेटिना 110 से लिया गया है। नई बीएस 6 मोटर में कार्बुरेटर लगा है। 4 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस का पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

2. हीरो स्प्लेंडर प्लस
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 58660 रुपए से 63570 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 80 kmpl*

यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। हाल ही में कंपनी ने इसका अपडेट मॉडल लॉन्च किया जो बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है। अपडेटेड स्प्लेंडर प्लस तीन वैरिएंट- किक विद अलॉय व्हील, सेल्फ विद अलॉय व्हील और सेल्फ विद अलॉय व्हील एंड i3S अवेलेबल है। बीएस 4 मॉडल से अलग दिखने के लिए इसमें नई पेंट स्कीम दी गई है। नए कलर के अलावा पूरी बाइक पहले जैसी ही है। इसमें 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8 पीएस कगा पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

3. बजाज CT 100
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 43994 रुपए से 51674 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 80 kmpl*

यह भी बजाज की सबसे किफायती मोटरसाइकल में से एक है। यह बाजार में उपलब्ध उन कुछ टू व्हीलर में से एक है जिसे बिना फ्यूल इंजेक्शन के बिना बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड किया गया है। यह भी दो वैरिएंट किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 43994 रुपए से 51674 रुपए तक है। बाइक में 102 सीसी का बीएस 6 कंप्लेंट इंजन लगा है जो 7.9 पीएस का पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीज ट्रांसमिशन मिलता है।

4. टीवीएस XL100
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 44744 रुपए से 46114 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 80 kmpl*

टीवीएस ने बीएस 6 XL100 को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें कंफर्ट, हैवी ड्यूटी और हैवी ड्यूटी स्पेशल एडिशन शामिल है। बीएस 6 लॉन्च होने के बाद इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई जिसके बाद अब यह 1000 से 1500 रुपए तक महंगी हो चुकी है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 44744 रुपए से 46114 रुपए तक है। इसमें 99.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 4.4 पीएस का पावर और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिंगल स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

5. बजाज प्लेटिना 110 H गियर
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 62899 रुपए
माइलेज (ARAI): 75 kmpl*

बजाज ने पूरी बीएस 6 लाइनअप की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद बजाज प्लेटिना 110 H गियर दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 62899 रुपए हो गई है, जो पहले से 2349 रुपए ज्यादा है। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 115.45 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.6 पीएस का पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह सेगमेंट की पहली बाइक है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

6. यामाहा Ray-ZR 125
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 67,530 रुपए से 71,530 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 66 kmpl*

यामाहा ने बीएस 6 Ray ZR 125 और Ray ZR 125 स्ट्रीट रैली दोनों की कीमत में 800 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,530 रुपए से 71,530 रुपए तक हो गई है। स्कूटर में 125 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह 8.2 पीएस का पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कॉपिक फॉर्क और पीछे की तरफ सिंगल शॉक अजॉर्बर मिलता है।

7. हीरो स्प्लेंडर iSmart
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 65,700 रुपए से 67,900 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 61 kmpl*

कंपनी ने नए कॉस्मैटिक्स के साथ हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट को पेश किया है। यह दो वैरिएंट ड्रम और iSmart STD में उपलब्ध है। बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 65,700 रुपए से 67,900 रुपए तक है। इसमें 113.2 सीसी का इंजन है, जो 9.1 पीएस का पावर मिलता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।

8. हीरो पैशन प्रो
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 65,740 रुपए से 67,940 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 60 kmpl*

हीरो ने हाल ही में बीएस 6 हीरो पैशन प्रो को नई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ पेश किया। यह देखने में पहले से बिल्कुल अलग है। बाइक में 113.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट बीएस 6 में भी देखने को मिलता है। इसमें मैक्सिमम 9.15 पीएस का पावर मिलता है साथ ही 9.79 एनएम का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि पहले से 5 फीसदी अधिकफ्यूल एफिशिएंट हो गई है।

9. होंडा एक्टिवा 125
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 68,997 रुपए से 75,997 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 60 kmpl*

होंडा एक्टिवा 125 देश की पहली बीएस 6 टू व्हीलर थी। कंपनी ने इसमें कई तरह के अपडेट किए हैं। हालांकि लॉन्चिंग के 6 महीने बाद ही कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी। वर्तमान में स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 68,997 रुपए से 75,997 रुपए तक है। यह तीन वैरिएंट ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क में उपलब्ध है। इसमें नया 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8.29 पीएस का पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि बीएस 4 मॉडल की तुलना में यह 13 फीसदी अधिक फ्यूल एफिशिएंट हो गया है।

10. हीरो सुपर स्प्लेंडर
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 68,150 रुपए से 71,650 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 55 kmpl*

नई बीएस 6 हीरो सुपर स्प्लेंडर ऑल न्यू 125 सीसी मोटरसाइकिल है। इसमें नया फ्यूल इंजेक्टेड मोटर लगी है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वर्तमान में बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 68,150 रुपए से 71,650 रुपए तक है। इसमें 124 सीसी का इंजन है, जो 10.87 पीएस का पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

नोट: यह माइलेज ARAI द्वारा सर्टिफाइड है, जो रोड पर अलग हो सकता है, सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद वाहनों के पावर में जरूर गिरावट आई है लेकिन वाहन अब पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गए हैं

No comments:

Post a Comment