नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज यानी एक सितंबर से जेईई मेन परीक्षा देशभर में आयाेजित की जा रही है। यह परीक्षा देशभर में 660 परीक्षा सेंटर में 6 सितंबर तक आयोजित होगी। विपक्षी दलों और कुछ छात्रों के विरोध के बावजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए JEE मेन, मंगलवार को कोरोना के बीच आखिरकार शुरू हो गई। इस साल देशभर से करीब 8.5 लाख रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
एडमिड कार्ड भी हुए सैनिटाइज
आज से शुरू हुई परीक्षा के दाैरान देश के अलग-अलग राज्यों से परीक्षा में अलग तरह का नजारा देखने को मिले। कोरोना के चलते एनटीए की तरफ से जारी गाइडलाइंस का ध्यान रखा गया। स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर एंट्री कराई गई। सेंटर के अंदर छात्रों को मॉस्क उपलब्ध कराया गया और उनके एडमिड कार्ड सैनिटाइज किए गए। परीक्षा के दौरान ना फुल आस्तीन नजर आई ना हाई हील। सभी कैंडिडेट्स गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही सेंटर्स पहुंचे।
इन राज्यों में स्टूडेंट्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
मध्य प्रदेश में मुफ्त यातायात : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेईई और नीट के स्टूडेंट्स के लिए यातायात के मुफ्त साधन उपलब्ध कराने की घाेषणा की है। इसके लिए स्टूडेंट्स 181 पर कॉल कर सकते हैं।
उड़ीसा में मिलेंगी ये सुविधाएं : उड़ीसा सरकार ने स्टूडेंट्स काे मुफ्त यातायात और ठहरने की सुविधा मुहैया करवाने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में हुआ सुविधाओं का ऐलान : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टूडेंट्स काे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापस भेजने की व्यवस्थाएं कराने काे कहा है।
झारखंड में एक महीने का अनलॉक: झारखंड सरकार ने 30 सितंबर तक एक महीने के लिए राज्य में सार्वजनिक परिवहन, होटल, लॉज और रेस्तरां को दोबारा खोलने की अनुमति दी है। जेईई-नीट के दौरान, अन्य राज्यों से आने और जाने वाले कैंडिडेट्स को 14 दिन के क्वारैंटाइन से छूट दी जाएगी।
मुंबई में चलेगी स्पेशल ट्रेन: जेईई और नीट उम्मीदवारों को मुंबई में विशेष ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड को उपनगरीय स्टेशनों में प्रवेश करने का परमिट माना जाएगा। हालांकि, उन्हें यात्रा के लिए टिकिट खरीदना होगा।
सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा में किए गए बदलाव
- दिए गए टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्र पहुंचे स्टूडेंट्स
- जेईई की एक पाली में एक लाख 32 हजार की जगह अब 85 हजार अभ्यर्थी बैठे।
- जेईई मेन के लिए परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए।
- एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
- जेईई में एक-एक सीट छोड़कर छात्रों को बिठाया।
- फ्रिस्किंग, डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन का काम रजिस्ट्रेशन रूम के अंदर किया गया।
- कोरोना के लक्षण होने पर आइसोलेशन रूम में देनी होगी परीक्षा।
- कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में नया मास्क दिया गया।
- मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहनना अनिवार्य।
No comments:
Post a Comment