ट्रांसजेंडर्स के लिए अक्षय कुमार का नया इनीशिएटिव, लाल बिंदी लगाकर बोले- जेंडर स्टीरियो टाइप तोड़ने की अब हमारी बारी है - NEWS E HUB

Slider Widget

Friday, 6 November 2020

ट्रांसजेंडर्स के लिए अक्षय कुमार का नया इनीशिएटिव, लाल बिंदी लगाकर बोले- जेंडर स्टीरियो टाइप तोड़ने की अब हमारी बारी है

















With Promoting his movie Laxmii Akshay Kumar took new initiatives for transgenders ab hamari bari hai

अक्षय कुमार लक्ष्मी का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 9 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ-साथ अक्षय ने एक खास इनीशिएटिव लिया है। अक्षय ट्रांसजेंडर को उनकी पहचान और बराबरी का दर्जा दिलाने की पहल की है। उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे उन्होंने नाम दिया है- अब हमारी बारी है।

लाल बिंदी से दिया सपोर्ट का वादा
अक्षय ने इस वीडियो में ट्रांसजेंडर्स के साथ लाल बिंदी माथे पर लगाए हुए यह बात की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- नजर से बचाने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए। नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। अब जेंडर स्टीरियो टाइप तोड़ने की बात है। एक लाल बिंदी के साथ थर्ड जेंडर को अपना सपोर्ट दीजिए। जो प्यार और समानता का प्रतीक है।

लक्ष्मी नारायण का मिला साथ
अक्षय फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं और ट्रेलर में उनकी किरदार को अपनाने की क्षमता की काफी तारीफ की जा रही है। सॉन्ग बम भोले की खास बात ये है कि इसमें अक्षय ने 100 किन्नरों के साथ डांस किया है। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी भी कपिल के शो में भी प्रमोशन कर रही हैं।



No comments:

Post a Comment