अथिया शेट्‌टी को बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने गिफ्ट की बेस्ट बर्थडे फोटो, अथिया को बताया मैड चाइल्ड - NEWS E HUB

Slider Widget

Thursday, 5 November 2020

अथिया शेट्‌टी को बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने गिफ्ट की बेस्ट बर्थडे फोटो, अथिया को बताया मैड चाइल्ड

















Boyfriend cricketer KL Rahul shared sun kissed couple photo and wish happy birthday to athiya shetty as mad child

सुनील शेट्‌टी की बेटी अथिया 5 नवंबर को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इसे और खास बनाया है उनके ब्वॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल ने। राहुल ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे मैड चाइल्ड। फोटो में अथिया राहुल के कंधे पर सिर रखे हुए नजर आ रहीं हैं। दोनों के चेहरा काफी रेडिएंट दिख रहा है।

पिछले साल की थी रिलेशनशिप ऑफिशियल
अथिया और राहुल ने अपने रिलेशनशिप को 2019 में अथिया के बर्थडे पर ही ऑफिशियली अनाउंस किया था। जब उन्होंने अथिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश किया था। वहीं इस साल अथिया ने भी राहुल के लिए उनके बर्थडे पर स्पेशल इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- हैप्पी बर्थडे माय पर्सन।

थाईलैंड में साथ बिताया था समय
खबरों के मुताबिक अथिया और राहुल की मुलाकात एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी। वे दोनों पिछले साल ही थाईलैंड में छुटि्टयां बिताने भी साथ गए थे। राहुल ने अपने थाईलैंड वेकेशन की भी फोटो शेयर की थीं। बात अगर अथिया के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने 2015 में हीरो से डेब्यू किया था। 2019 में उन्हें नवाजुद्दीन के साथ मोतीचूर चकनाचूर में देखा गया था।



No comments:

Post a Comment