अब तक 13,118 पॉजिटिव, इनमें 4858 एक्टिव केस; कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार तैयार करेगी मोबाइल ऐप - NEWS E HUB

Slider Widget

Sunday, 14 June 2020

अब तक 13,118 पॉजिटिव, इनमें 4858 एक्टिव केस; कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार तैयार करेगी मोबाइल ऐप

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन यूपी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 को पार कर गया जिसकी वजह से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13 हजार पार कर गया है। शनिवार को 503 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर अब तक 13,118 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 7,875 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। रिकवरी दर 60 फीसदी से ऊपर चल रही है। विभिन्न अस्पतालों में 4,858 लोगों का उपचार चल रहा है। कुल 385 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण की स्थिति के साथ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिक-कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्योगों और सेवा प्रदाता संगठनों को मैन पावर सप्लाई करने के लिए एक मोबाइल एप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने शनिवार देर शाम अपने आवास पर कहा कि मानव संसाधन उद्योग जगत की रीढ़ है। यही रीढ़ अब बड़ी संख्या में श्रमिक के रूप में प्रदेश में उपलब्ध है। श्रमिकों ने अपने पसीने से समाज व राष्ट्र का निर्माण किया है। प्रदेश में आए कामगारों और श्रमिकों के श्रम से अब उत्तर प्रदेश का नव-निर्माण होगा।

कोरोना अपडेट्स

आगरा में दो संक्रमितों की मौत,15 नए केस भी मिले
आगरा में सेप्टीसीमिया के साथ उच्च रक्तचाप से पीड़ित कमला नगर निवासी 50 वर्षीय और एक अन्य 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने से शनिवार को मौत हो गई। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि दोनों मृतक पहले से बीमार थे। मृतकों की संख्या अब 60 हो गई है। वहीं 15 नए केस आए हैं। अब संख्या 1035 हो गई है। इनमें 115 केस एक्टिव हैं।

इंजीनियर समेत तीन लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
वाराणसी के भेलूपुर के सरायनंदन निवासी गुरुग्राम में तैनात लैब इंजीनियर समेत तीन लोगों मे शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुंबई में कारपेंटर और लल्लापुरा के एक स्कूल में क्लर्क की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर लंका थाना के प्रज्ञानगर निवासी लैब अटेंडेंट समेत चार मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंचे हैं। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि आईएमएसबीएचयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में कारपेंटर का काम करने वाले चौबेपुर के गिरनाथीपुर निवासी 38 वर्षीय और गुरुग्राम में एक लैब में इंजीनियर और कार से वाराणसी आने वाले भेलूपुर के सरायनन्दन शुकुलपुर निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

यह तस्वीर वाराणसी की है जहां रविवार को सुबह ही शहर के व्यस्ततम इलाके कमच्छा में सन्नाटा देखा गया।
यह तस्वीर वाराणसी की है जहां रविवार को सुबह ही शहर के व्यस्ततम इलाके कमच्छा में सन्नाटा देखा गया।

चंदौली में पांच प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव
चंदौली जिले में शनिवार को एक बच्चे सहित पांच प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमे से 3 मुंबई, एक दिल्ली व एक गुरुग्राम से आया है। ये सभी क्रमशः जनपद शहाबगंज ब्लॉक के- सारिंगपुर व झेंगुरी, चंदौली ब्लॉक के- पनपुरा-बबूरी व बिसौरी तथा चहनियां ब्लॉक के- लोलपुर बलुआं के निवासी हैं।

मैनपुरी मेंमिले पांच नए कोरोना संक्रमित
मैनपुरी में शनिवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि एक की मौत हो गई है। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 122 हो गई। इनमें 51 मरीज को ठीक हो चुके हैं। अभी 66 एक्टिव केस हैं। उधर, सैफई में जिले के एक कैंसर से पीड़ित कोरोना संक्रमित वृद्ध ने दम तोड़ दिया। इससे मृतक संख्या पांच हो गई है।

बिजनौर में मिले तीन नए कोरोना संक्रमित
बिजनौर के गांव अम्हेड़ा में तीन लोग और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों नए मरीज दिल्ली और मुंबई से लौटे प्रवासी मजदूर हैं। ये सभी होम कावारंटीन थे। सभी को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर स्वाहेडी में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है।

गोरखपुर में कोरोना के 12 नए केस आए सामने
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को 12 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 163 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।उन्होंने बताया कि इनमें से दो मियां बाजार, पांच बांसगांव, दो पिपराइच, एक खोराबार और एक बीआरडी की स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोएडा: शनिवार शाम को नोएडा के सेक्टर 14-ए में दिल्ली-नोएडा के एंट्री प्वाइंट पर लंबा जाम देखा गया।

No comments:

Post a Comment