कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार; रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक घर से भागा, खोजने में जुटा प्रशासन - NEWS E HUB

Slider Widget

Sunday, 14 June 2020

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार; रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक घर से भागा, खोजने में जुटा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के कानपुर मेंकोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को संक्रमण के 16 नए केस आने के बाद के संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। इस बीच,कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रोशन नगर के गोसिया मस्जिद के पास रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम लेने के लिए पहुंची थी। संक्रमित युवक को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो वो घर से लापता हो गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कई घंटे तक उसकी तलाश करती रही। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। कल्यानपुर पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।

इस समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूल टेस्टिंग की शुरूआत कर दी है। शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 701 पहुंच गई है जबकि 392 पेशेंट डिस्चार्ज होकर घरों को लौट चुके हैं। वहीं संक्रमण से 25 पेशेंट जान गवां चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार 500 से अधिक पॉजिटिव केस आने के बाद पूल टेस्टिंग कराए जाने हैं। इसी कड़ी में इसकी शुरूआत की गई है। बिगड़े हालात पर काबू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि नए इलाके संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। एक गली या मोहल्ले में 10 से अधिक संक्रमण के केस मिल रहे हैं। रैपिड तरीके से लिए गए नमूनों का पॉजिटिव आना अच्छे संकेत नहीं है।

तीन संदिग्ध की मरीजों की मौत
हैलट अस्पताल के होल्डिंग एरिया में तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। तीनों शवो को फिलहाल मॉर्च्यूरी में रखा गया है। मरने वालों में बांदा का 26 वर्षीय युवक है। फतेहपुर की 30 वर्षीय युवती और कानपुर देहात के डेरापुर का 40 वर्षीय युवक है। तीनों को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव दिए जाऐंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कानपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 700 को पार कर गई है। यहां अब प्रशासन ने पूल टेस्टिंग कराने का निर्णय लिया है।

No comments:

Post a Comment