कोरोना संदिग्ध 2 मरीजों की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमण से मौत का आंकड़ा 29 पहुंचा - NEWS E HUB

Slider Widget

Wednesday, 17 June 2020

कोरोना संदिग्ध 2 मरीजों की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमण से मौत का आंकड़ा 29 पहुंचा













उत्तर प्रदेश के कानपुरजिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात को आई रिपोर्ट में दो मृतकों समेत 15 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है। हैलट के न्यूरोसाइंस कोविड-19 हॉस्पिटल में बीते सोमवार को एक 84 वर्षीय वृद्ध और 55 वर्षीय शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दोनों मृतकों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार मृतकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब तक शहर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 29 पेशेंट अपनी जान गवां चुके हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या 781 पहुंच गई है। वहीं 460 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

जिले के कल्यानपुर में रहने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग को बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने उन्हे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में एडमिट कराया था। बुजुर्ग में कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। उपचार के दौरान बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गई थी। मंगलवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग में संक्रमण की पुष्टिहुई है।

नौबस्ता थाना क्षेत्र के आनंद बिहार में रहने वाले 55 वर्षीय शख्स की सोमवार मौत हो गई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने बीते 14 जून को हैलट के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट संक्रमण की पुष्टी हुई है।

दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल टीम की निगरानी में किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारैंटाइन कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

प्राइवेट लैब से जांच कराने वाले 5 लोग संक्रमित
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से देर रात जारी की गई। रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आए हैं। वहीं प्राइवेट लैब में जांच कराने वाले 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है । हॉटस्पॉट एरिया छोड़कर वायरस तेजी से नए इलाकों में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है । इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है । ऐसे हॉटस्पॉट एरिया जहां से बड़ी संख्या में संक्र्रमित पेशेंट मिल रहे है । उन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग टीमें घर-घर जाकर स्क्रिनिंग कर रही है । हॉटस्पॉट एरिया से 530 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है ।



No comments:

Post a Comment