उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। शनिवार देर रात तक सामने आई सैंपल रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने 23 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है। इसके साथ हीजिले मेंकोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 605 पहुंच गया है। एक दैनिक अखबार का फोटोग्राफर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुलायम सिंह यादव मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कॉलेज की जिस माइक्रोबायोलॉजी लैब का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है उसके ठीक नीचे प्रिंसिपल कार्यालय है। इसी लैब में कोरोना के सैंपलों की जांच हो रही है। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्मचारी के संपर्क में आए छह से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शनिवारसुबह मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक 86 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। इस महिला को 12 जून की रात करीब 9 बजे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिले में अब तक 46 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 419 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय जिले में 140 एक्टिव केस हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 32 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए हैं। लिसाड़ी गेट थाने का एक सिपाही कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लिसाडी गेट थाने का आफिस दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसी थाने के एक सब इंस्पेक्टर की 9 जून को कोरोना से मौत हो गई थी। इस थाने के 16 पुलिस कर्मियों क्वारैंटाइन किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment