चोरों ने संडे मॉर्निंग में कैंट में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया गया। चोरी की पहली वारदात न्यूज पेपर एजेंसी एजेंट सुरेश कुमार मेहता के कमरे में हुई। चोर 30 हजार की नकदी (15 हजार के नोट और 15 हजार के सिक्के) के साथ-साथ विजय बैंक का सेल्फ का 13 हजार को चेक और दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात एजेंसी एजेंट के कमरे के सामने बिल्डिंग में लगे सीसीटीसी में कैद हो गई है।
सीसीटीवी में 20 से 25 साल के बीच के पांच युवक सवा 5 पांच बजे कमरे में गली से जाते दिखाई दे रहे हैं।
फिर युवकों ने ताला तोड़ा और इसके बाद कमरे में घुस गए। पांच में से कुछ युवक कमरे के ऊपर रहने वाले मकान मालिक के कमरे तक पहुंचे और उनके बाहर का कुंडा भी लगाया ताकि कोई बाहर न निकल सके। गनीमत यह रही कि एजेंट का कमरे में रखी 70 हजार की नकदी बच गई। शनिवार और रविवार बैंक बंद थे। इसलिए एजेंट ने यह पैसा अपने कमरा में रखा हुआ था। एजेंट सुरेश मेहता ने बताया कि वह मूल रूप से पंजाब के पटियाला में त्रिपड़ी टाउन का रहने वाला है और बीते 12 साल से बंगाली मोहल्ला में रह रहा है।
संडे तड़के 4:30 बजे उठा और बंगाली मोहल्ला में अपने कमरे से सदर बाजार चौक पर सेंटर पर पहुंच गया। जहां पर हॉकर को अखबार वितरित करने के बाद जब वापस सवा 7 बजे कमरे पर पहुंचा तो कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। ताला खोलने के लिए जैसे ही चॉबी लगाई तो वह अचानक से खुल गया। इसके बाद अंदर गया तो कमरे में चोरी का पता चला। ऊपर रहने वाले मकान मालिकों की कुंडी लगी थी जिसे बाद में खोला। पुलिस ने सीसीटीवी को चेक करने के साथ-साथ एजेंट के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।
कुम्हार मंडी के शिव मंदिर में चोरी का प्रयास
कुम्हार मंडी चौक पर शिव भोले मंदिर बना हुआ है। मंडी में रहने वाली अमित कुमार ने बताया कि रात को 12 बजे तक यहां पर आसपास के युवक बैठे रहते हैं। इसके बाद तड़के चोर मंदिर के अंदर घुसे और दान पत्र का लगा ट्रंक आरी के ब्लेड के साथ काटने का प्रयास किया। लेकिन मंदिर से दान पत्र के लिए रखे ट्रंक का कुंडा चोर काट नहीं पाए और उसे छोड़ कर भाग गए। सुबह जब मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला। ट्रंक के कुंडे पर आरी के ब्लेड के निशान थे।
No comments:
Post a Comment