साेशल डिस्टेंसिंग काे लेकर बस स्टैंड पर बरती जा रही थी लापरवाही, जीएम ने एसएस काे हटाया, दूसरे काे दिया चार्ज - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 15 June 2020

साेशल डिस्टेंसिंग काे लेकर बस स्टैंड पर बरती जा रही थी लापरवाही, जीएम ने एसएस काे हटाया, दूसरे काे दिया चार्ज
















काेराेना संक्रमण काे राेकने के लिए राेडवेज कर्मचारियाें द्वारा व्यवस्था के नाम पर की जा रही खानापूर्ति का मामला उजागर हाेने के बाद जीएम ने जिम्मेदार स्टाफ पर एक्शन लिया है। जीएम राहुल मित्तल ने धर्मपाल बूरा से स्टेशन सुपरिटेंडेंट का चार्ज वापस ले लिया है और उनकी जगह पर रमेश सिंह सहरावत को एसएस का चार्ज सौंपा।

नए एसएस काे चार्ज देने के बाद राेडवेज डिपो में कुछ व्यवस्था में सुधार दिखा। नये एसएस ने कर्मचारियाें काे थर्मल जांच की मशीनाें काे लेकर प्रशिक्षण दिया। एसएस रमेश सिंह ने कहा कि नियमों काे लेकर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

बस स्टैंड पर नहीं दिखे पुलिसकर्मी, रूम में कर रहे थे आराम
भास्कर टीम ने रविवार काे जब बस स्टैंड का जायजा लिया ताे पुलिसकर्मी सवारियाें की सुरक्षा काे लेकर स्टैंड पर खड़े हाेने की बजाय चाैकी में कूलर के नीचे अाराम करते दिखे।

राहुल मित्तल, जीएम, हरियाणा राेडवेज, हिसार:लापरवाही की सूचना मिलते ही नए एसएस काे चार्ज दे दिया है। लापरवाही की सूचना मिलते ही एक्शन भी लिया जाएगा।

चांदीराम, इंचार्ज, बस स्टैंड चाैकी: पुलिसकर्मी द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। कर्मियाें द्वारा समय-समय पर बस स्टैंड का निरीक्षण किया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment