एडीएम की चेतावनी- कंपनी 30 जून तक सुधारे शहर में खुदी सभी सड़कें - NEWS E HUB

Slider Widget

Thursday, 18 June 2020

एडीएम की चेतावनी- कंपनी 30 जून तक सुधारे शहर में खुदी सभी सड़कें
















अंडरग्राउंड सीवरेज याेजना के लिए शहर में बिछाई जाने वाली पाइपलाइन से खुदी सड़क बारिश में लाेगाें के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी हैं। निर्माण कंपनी ने पाइपलाइन डालने के बाद सड़क का रेस्टाेरेशन नहीं किया। नपा ने भी काम की सही माॅनिटिरिंग नहीं की। अब प्रशासन ने कंपनी काे फिर 30 जून तक खाेदी गई पूरी सड़कें सुधारने का अल्टीमेटम दिया है। एडीएम जीपी माली ने नपा अाैर सीवरेज योजना का काम कर रही कंपनी के अधिकारियाें के साथ बैठक कर सड़क की मरम्मत की डेडलाइन तय कर दी है। कंपनी काे 30 जून तक सड़क मरम्मत का पूरा काम करना हाेगा।

प्रशासन ने पहले 15 जून तक दिया था कंपनी को समय
कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया और एडीएम जीपी माली ने कंपनी काे पहले 15 जून के पहले शहर में खोदी गई सभी सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे फिर भी कंपनी ने काम पूरा नहीं किया। कंपनी ने 4 माह पहले शहर के विभिन्न वार्डों में पाइपलाइन बिछाने के लिए 6 किमी की सड़कें खाेद डाली। नियमानुसार सड़क की मरम्मत नहीं की। हालात यह हैं कि बाबई राेड स्थित जनकपुरी काॅलाेनी के लोगों ने स्वयं मुरम डलवाकर सड़क काे चलने लायक बनाया है।

बुधवार काे नहीं हुई खराब सड़काें की मरम्मत
बुधवार काे कहीं भी खाेदी गई पक्की सड़क की मरम्मत नहीं की गई। सहायक यंत्री नपा आरसी शुक्ला के अनुसार शहर में 4 किमी कच्ची सड़क पर कांक्रीट और मुरम बिछाकर उसे ठीक कराया गया है। निर्माण कंपनी के इंजीनियर सड़कों की मरम्मत की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट नगरपालिका और एमपीयूडीसी के इंजीनियरों को भेज रहे हैं। इससे निर्माण कंपनी के कार्य की गुणवत्ता और गति पर नजर रखी जा रही है। निर्माण कंपनी को 30 जून से पहले खाेदी गई सड़कों की मरम्मत कराकर कार्य पूर्ण करना है। मालाखेड़ी के वार्ड 10 और 11 के अलावा हाउसिंग बोर्ड के वार्ड नंबर 14, 15 और शांति नगर क्षेत्र के वार्ड 18 में भी सड़कों की मरम्मत के कार्य चल रहा है।


No comments:

Post a Comment