लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है। बुधवार को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वाहन धकेलकर विरोध जताया। इसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा को ज्ञापन देकर कीमत करने की मांग की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरफराज खान ने कहा लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक हालत अच्छी नहीं होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतें लोगों का बजट बिगाड़ रही है, बल्कि महंगाई को भी बढ़ा रही है। इसलिए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का युवक कांग्रेस विरोध कर रही है। यदि कीमतों की वृद्धि पर रोक नहीं लगाई जाती है तो आने वाले दिनों में युवक कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
No comments:
Post a Comment