डुमना एयरपोर्ट को नए लुक में देखने लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। रनवे की लंबाई बढ़ाने, नया टर्मिनल भवन बनाने से लेकर अन्य सुविधाओं से लैस होने को बेताब इस एयरपोर्ट में लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य में थोड़ा विराम जरूर लगा था मगर एक बार फिर कार्य ने तेजी पकड़ ली है। खासकर टर्मिनल बिल्डिंग के फाउंडेशन का काम प्रारंभ हो गया है। रनवे का काम भी लगभग पूरा हो ही रहा था मगर अब तकनीकी लेबरों की कमी के कारण फिलहाल थम सा गया है। अधिकारियों की मानें तो सभी कामों को पूरा करने के लिए 6 माह का अतिरिक्त समय मिला है। इसके बावजूद दिसंबर 2021 से पहले ये काम पूरे हो जाएँगे।
दिसंबर 2021 तक कार्य पूरे होने की संभावना
श्रमिकों का इंतजार
रनवे विस्तारीकरण कार्य में अब सबसे बड़ी बाधा तकनीकी कर्मचारियों की आ रही है। लाॅकडाउन से पहले जो श्रमिक अपने घर गए थे वे अभी तक नहीं लौटे हैं और अब बरसात के दिनों में भी वापस आने की संभावना कम है। रनवे में फिलिंग और शोल्डर का काम पूरा हो गया है अब केवल फाइनल लेअर का काम बाकी था जो इस कार्य के कुशल कर्मचारियों से ही कराया जा सकता है।
सरकार से मिली मोहलत
रनवे के साथ टर्मिनल भवन और अन्य कार्यों के लिए पूर्व में समय सीमा जून 2021 तय की गई थी मगर लॉकडाउन में तीन माह काम बंद होने के कारण सरकार ने सभी कार्यों को पूरा करने की समय सीमा 6 माह बढ़ा दी है, अब दिसंबर 2021 तक कार्य पूरा किया जा सकता है।
फैक्ट फाइल
- टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार होने से पैसेंजर क्षमता 150 से बढ़कर 500 तक हो जाएगी।
- रनवे का कार्य पूरा हाेने पर इसकी लंबाई भी 6000 फीट से बढ़कर 9000 फीट होगी।
- रनवे विस्तार के बाद बड़े विमान और एयरबस 320 भी आसानी से उतर सकेंगे।
- फ्लायर्स की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी और जबलपुर की अन्य बड़े शहरों से कनेक्टिविटी जुड़ेगी। पी-6
No comments:
Post a Comment