1300 से ज्यादा पंजीयन, तय क्षेत्र में सामान बेच सकेंगे ठेला व्यवसायी - NEWS E HUB

Slider Widget

Tuesday, 16 June 2020

1300 से ज्यादा पंजीयन, तय क्षेत्र में सामान बेच सकेंगे ठेला व्यवसायी

पथ विक्रेताओें (फेरी लगाने वाले) को पंजीयन के बाद नगर निगम प्रमाण पत्र देगा। उससे तय हाेगा कि किसे कहां खड़ा होना हैं। अभी तक 1300 से ज्यादा पंजीयन हो चुके है। 25 जून तक निगम मुख्यालय और जोन कार्यालयों में पंजीयन होंगे। इसी महीने प्रमाण पत्र देने की बात कही जा रही है। निगम ने शहर को तीन अलग-अलग भाग में बांटकर पथ विक्रेताओं के लिए जोन तय किए हैं।

प्रतिबंध मुक्त विक्रय परिक्षेत्र (ग्रीन जोन)
इन क्षेत्रों मे फेरी वालों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। पंजीयन के दौरान इन क्षेत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह हैं कालियादेह महल मार्ग, सिद्धवट क्षेत्र, कालभैरव, गढ़कालिका, मंगलनाथ, नयापुरा, राममंदिर, जयसिंहपुरा, हरिफाटक ब्रिज, हनुमान नाका, मंछामन, नगर कोट, कुशलपुरा, क्षीरसागर, कवेलू कारखाना, विवेकानंद कॉलोनी, ट्रेजर बाजार, बिड़ला हाॅस्पिटल, महानंदानगर, ऋषिनगर, वेदनगर, तरणताल, नागझिरी, दमदमा, सेठीनगर, डालडा फैक्टरी, शंकरपुर, जीरो पाइंट, टावर, देवास गेट, मुल्लापुरा, सांदीपनि आश्रम।

प्रतिबंध मुक्त विक्रय परिक्षेत्र (येलो जोन)
इन क्षेत्रों मे व्यवसाय के लिए समय तय किया जा सकता है। इन क्षेत्रों के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। यह हैं न्यू सब्जी मार्केट मक्सी रोड, सोमवारिया हाट शंकरपुरा, कालियादेह मार्ग मंगलवार हाट, नगर कोट क्षेत्र, बुधवरिया हाट, हरिफाटक ब्रिज के नीचे गुरुवार हाट, मक्सीरोड शुक्रवार हाट, नागझिरी क्षेत्र शनिवार हाट, दूध तलाई रविवार हाट, नजरअली मिल परिसर, दशहरा मैदान, नानाखेड़ा, ज्योतिबा फूले सब्जी मंडी में त्योहारी बाजार, मेला क्षेत्र, पुराना निगम कार्यालय परिसर, सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड।

प्रतिबंधित विक्रय परिक्षेत्र (रेड जोन)
1. तरणताल से कोठी तक

2. निकास चाैराहा से अंकपात तिराहे तक

3. गदा पुलिया से मकोड़िया आम तक

4. देवासगेट से महाकाल मंदिर तक

5. गोपाल मंदिर से गुदरी चौराहा तक

6. गोपाल मंदिर से केडी गेट तक

7. गोपाल मंदिर से कंठाल होते हुए कोयला फाटक तक

8. शहीद पार्क से घंटाघर

9. अमरसिंह मार्ग पुराना सब्जी मंडी क्षेत्र

10. महाकाल मंदिर के आसपास

11. रामघाट

12. चौबीस खंभा मार्ग

13. शांतिनगर चौराहा

14. नानाखेड़ा

15. गेल चौराहा

16. मुनि नगर तालाब क्षेत्र

17. मुंगी तिराहा।



No comments:

Post a Comment