उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में चंद सिक्कों के लिए रिश्तों का क़त्ल हो गया। एक भाई ने महज चंद पैसों के लिए अपने सगे भाई के उपर धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकिघटना के 10 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कूरेभार अन्तर्गत नेउरा सैदाखानपुर गांव की है। इसी गांव के निवासी गुरुदीन के दो पुत्र हैं।मनोज कुमार व सोनू उर्फ दिनेश। पुलिस के अनुसार मनोज और दिनेश ईंट भट्टे पर काम करते हैं। मंगलवार को भट्टे पर पैसे मिलने के बाद दोनों हिसाब कर रहे थे। पैसों के हिसाब के दौरान दोनों भाइयों के मध्य कहासूनी हो गई थी। ठीक उसी समय सोनू उर्फ दिनेश ने भाई मनोज पर गहदाला से वार कर दिया। जिससे उसने तड़पकर मौके पर दम तोड़ दिया।
इसकी खबर मिलते ही एसपी शिवहरि मीणा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने मौके पर छानबीन करपीड़ित परिवार को सांत्वना दी कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भर के शवको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसपी ने बताया कि बुधवार सुबह आरोपित सोनू उर्फ दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment