वर्दीधारी बदमाशों ने स्टील कारोबारी का अपहरण किया, पत्नी ने छह लाख रुपए फिरौती देकर छुड़ाया, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं - NEWS E HUB

Slider Widget

Wednesday, 17 June 2020

वर्दीधारी बदमाशों ने स्टील कारोबारी का अपहरण किया, पत्नी ने छह लाख रुपए फिरौती देकर छुड़ाया, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं
















उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक स्टील फैक्ट्री मालिक का अपहरण कर लिया गया।बदमाशस्कॉर्पियो से आए थे और खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी बताकर कारोबारी को उठा ले गए। घटना उस समय हुई, जब कारोबारी कारसे अपनी फैक्ट्री जा रहा था। परिवार को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। हालांकि, कारोबारी की पत्नी ने छह लाख रुपए देकर पति को मुक्त करा लिया। बदमाश कारोबारी को इगलास-हाथरस रोड पर छोड़ कर भाग गए। पीड़ित ने बदमाशों से छूटने के बाद मामले की जानकारीथाना इगलास में दी। पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

तुम्हारे खिलाफ वारंट है और गाड़ी में जबरन बैठ गए बदमाश
आगरा रोड स्थित शीशियापाड़ा निवासी सुरेंद्र जिंदल की इगलास के भंवरा गोरवा गांव के पास श्रीहरि लक्ष्मी स्टील फैक्ट्री है। सुरेंद्र ने बताया किमंगलवार सुबह जब वे कार से फैक्ट्री के लिए जा रहे थे, तभी इगलास कस्बे से पहले ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली। इसमें दो लोग पुलिस की वर्दी में थे। उन लोगों ने जबरन कार को रोक लिया और कहा कि हम लोग क्राइम ब्रांच की टीम से हैं। तुम्हें इगलास थाने चलना है। तुम्हारे खिलाफ केस है। जब कारोबारी ने मना किया तो बदमाश जबरन उनकी गाड़ी में बैठ गए और उनकी पिटाई करने लगे। इसके बाद बदमाश उन्हें इगलास-हाथरस रोड पर ले गए। यहां एक खेत में रोककर बदमाशों ने हमारे हीफोन से घर पर फिरौती की मांग की। बदमाशों ने पत्नी से 20 लाख रुपएपति को छोड़ने के एवज में मांगे।

बदमाशनौकर को भी साथ ले गए, बाद में छोड़ा

पत्नी ने छह लाख रुपए पर बदमाशों को सहमत कर लिया। बदमाशों के उन्हें एक ईंट-भट्ठे पर रुपए पहुंचाने के लिए कहा। इसके बाद बदमाश सुरेंद्र को इगलास-हाथरस रोड पर छोड़ गए। जबकि उनकी कार कोनौकर रामूके साथ ले गए। रामू कारोबारी की पत्नी के साथ रुपए लेकर बदमाशों के बताए स्थान पर गया था। बाद में बदमाश गाड़ी से उतरकर भाग गए।



No comments:

Post a Comment