उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के गढ़िया गांव में मंगलवार शाम एक युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिसवालों ने पहुंचकर उसकी जान बचा ली। युवक आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिसकर्मियों ने उसकी काउंसलिंग की। जिसके बाद उसने दोबारा आत्मघाती कदम न उठाने का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने पुलिसकर्मियों के काम की तारीफकी है।
थाना बार के ग्राम गढ़िया निवासी 35 वर्षीय पवन पुत्र जगदीश ने मंगलवार की शाम घर पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। भाई रामनरेश ने उसे रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं मान रहा था। जिसके बाद भाई रामनरेश ने यूपी 112 हेल्पलाइन पर फोन कर मदद की गुहार लगाई। कुछ ही देर में पीआरवी 2601 मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने फांसी के फंदे पर लटके पवन को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई ली।
पवन को पुलिसकर्मी थाना बार ले गए, जहां उसे समझाया गया। जिसके बाद पवन ने आत्महत्या करने की बात त्याग दी। पुलिस ने बताया कि पवन की किसी मामले में न्यायालय में तारीख थी। उसके पास पैसे नहीं थे और जिसके यहां काम करता था, उससे पैसे मांग रहा था। उसने बाद में पैसे देने की बात बोली थी। भाई रामनरेश ने बताया कि पवन की शादी नहीं हुई है और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके चलते वह आत्महत्या करना चाहता था।
No comments:
Post a Comment