केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा-कोरोना से लड़ाई में शिवराज ने मप्र को बनाया मॉडल राज्य - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 20 June 2020

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा-कोरोना से लड़ाई में शिवराज ने मप्र को बनाया मॉडल राज्य
















केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना से लड़ाई में मप्र काे एक माॅडल राज्य बना दिया है, जिससे दूसरे राज्याें को सीख लेनी चाहिए। इस महामारी से मुकाबले के लिए उन्हाेंने न सिर्फ सुरक्षात्मक और चिकित्सकीय प्रबंध किए, बल्कि लोगों की मुश्किलों को कम से कम करने के लिए भी हर संभव प्रयास किए। यह बात उन्हाेंने भाेपाल में कही।

जावडेकर ने कहा कि शिवराज ने पदभार संभालते ही आवश्यक प्रशासनिक फेरबदल करके इंदौर के हालातों को काबू में करने की मुहिम प्रारंभ की। उसी का परिणाम है कि इंदौर अब ठीक हो रहा है। प्रदेश के 18 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। संकट के समय में गरीब वर्ग की मुश्किलों को कम करने के लिए सरकार ने लोगों को राशन उपलब्ध कराने के प्रयास किए। मप्र से गुजर रहे अन्य प्रांतों के प्रवासी मजदूरों के लिए भी व्यवस्था की।



No comments:

Post a Comment