कमलनाथ की चेतावनी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले अधिकारी ध्यान रखें, समय बदलते देर नहीं लगती - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 20 June 2020

कमलनाथ की चेतावनी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले अधिकारी ध्यान रखें, समय बदलते देर नहीं लगती

















राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस विधायक दल की हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं भाजपा के इशारे पर काम कर रहे अधिकारियों को चेतावनी देता हूं कि वह निष्पक्ष ढंग से काम करें, समय बदलते देर नहीं लगती। सरकारें तो आती-जाती रहती हैं। नाथ ने विधायकों से कहा कि हमारा लक्ष्य 24 विधानसभा के होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का होना चाहिए।

नाथ ने कहा कि इन उपचुनावों को मैं प्रदेश के भविष्य का चुनाव मानता हूं। क्योंकि इन उपचुनावों का परिणाम प्रदेश में धोखा, साजिश व षड़यंत्र का खेलकर एक चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को गिराने वालों के मुंह पर तमाचे के रूप में होगा। बैठक के बाद राज्यसभा चुनाव में निर्वाचित होने पर दिग्विजय सिंह का स्वागत किया गया। कमलनाथ ने उन्हें मिठाई भी खिलाई।



No comments:

Post a Comment