शाहपुर में चोरों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ा, गैस कटर लेकर आए थे चोर - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 15 June 2020

शाहपुर में चोरों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ा, गैस कटर लेकर आए थे चोर
















शाहपुर गांव स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने तहस-नहस करके रुपये चुराने का प्रयास किया। वारदात शनिवार देर रात 12 से 3 बजे के बीच हुई है। ग्रामीणों ने शटर खुला देकर पुलिस और बैंक प्रबंधन को सूचना दी। एटीएम की जांच करने के बाद बैंक प्रबंधन ने दावा किया है कि पैसा सुरक्षित है। एटीएम केबिन में सिर्फ मशीन में लगा कैमरा काम कर रहा था। इसमें 2 चोर कैद हुए हैं मगर मुंह को ढका हुआ है। धुंधली तस्वीरें हैं।

एटीएम को नुकसान होने से ऑनलाइन सैंटिंग खराब हो गई। ऐसे में दिल्ली से इंजीनियर को बुलाकर फुटेज निकाली जाएगी। वही बताएगा कि एटीएम में कितना कैश था और कितना है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बैंक मैनेजर रविंद्र की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि इस एटीएम में चोरी का पहले भी प्रयास हो चुका है। करीब तीन-चार साल पहले भी शटर उखाड़ने में चोर कामयाब हुए थे मगर केबिन में नहीं घुस सके थे।

लॉकडाउन की वजह से नहीं लगे कैमरे
शाहपुर की जाट धर्मशाला में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है जबकि एटीएम बाहर की तरफ दुकान में लगा है। इसमें नये सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल होने थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से बैंक के हेड ऑफिस से कैमरे नहीं पहुंच सके। बैंक प्रबंधन के अनुसार शनिवार देर रात 12 बजे से 3 बजे के बीच चोरी का प्रयास हुआ है। शटर के लॉक तोड़कर चोरों ने सेंधमारी की थी। एटीएम में लगे कैमरे में 2 चोर कैद हुए थे जोकि 1.40 बजे अंदर घुसे थे।

1.47 बजे चोरों ने एटीएम की स्क्रीन को तोड़ डाला। इसके बाद कैमरे ने काम करना बंद कर दिया। चोरों ने गैस कटर और रॉड से मशीन को काटना-तोड़ना शुरू कर दिया मगर सेफ को न तो काट सके न तोड़ पाए। कैश चुराने में असफल रहने पर चोर फरार हो गए थे। करीब 3 बजे ग्रामीणों की नजर खुले शटर पर गई, जिन्होंने पुलिस व बैंक प्रबंधन को जानकारी दी थी।



No comments:

Post a Comment