नगर निगम शहर के बड़े बकायादारों पर सख्ती से कार्रवाई करे। जितनी भी बकाया राशि है उसे वसूलने के लिए एक टाइमटेबल तय किया जाए और उसके अनुसार ही वसूली शुरू हो। सीएम हैल्प लाइन की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और यह भी देखा जाए कि किस जोन में किस प्रकार की शिकायतें
अधिक हैं, इसका मतलब है किवहाँ उस फील्ड में ठीक से काम नहीं हो रहा है।
उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए। आपने कहा किराजस्व अमला अब निगम की आय बढ़ाने में पूरे प्रयास करे। इस मामले में किसी प्रकार की कोई हीला- हवाली नहीं चलेगी।
वहीं सीएम हैल्प लाइन के मामलों में पूरी गंभीरता बरतें और सही तरीके से शिकायतों का निराकरण न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो। आपने हर विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और कहा किशहर में कहीं पर भी वर्षा ऋतु के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने पिछले मानसून के दौरान चिन्हित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर जल निकासी व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।
रेवेन्यू जेनरेट होने वाली परियोजनाओं पर ध्यान दें स्मार्ट सिटी के अधिकारी
नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक अनूप कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पूर्ण और प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान स्मार्ट
सिटी के सीईओ एवं अपर कलेक्टर आशीष कुमार पाठक ने सभी परियोजनाओं के संबंध में जानकारियाँ दीं। पॉवर प्वॉइंट प्रजेन्टेशन देखने के उपरांत श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं से स्मार्ट सिटी के रेवेन्यू जेनरेट हों उनसभी परियोजनाओं पर पहले प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दें और उसे पूर्ण करें।पी-2
No comments:
Post a Comment