एमएम कोविड यूनिट से रविवार को एक और वीडियो वायरल की गई। इस वीडियो में कोरोना संक्रमित के खाने की प्लेट में दाल में मधुमक्खी निकली दिख रही है। हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद एमएम कोविड यूनिट ने मेस के कॉन्ट्रेक्ट को रद्द कर किसी और को ठेका देने की बात कही है।
बता दें कि इससे पहले भी एमएम कोविड यूनिट से एक वीडियो वायरल हुई थी। उस वीडियो में खाने में कीड़े निकलने की बात कही थी। उस समय करनाल के कुछ कोरोना संक्रमितों ने एमएम कोविड यूनिट में हंगामा भी किया था। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा था। वहीं, एमएम कोविड यूनिट का तर्क था कि वीडियो में जो थाली दिखाई गई है, वह एमएम कोविड यूनिट की थी ही नहीं।
उसे नेट से डाउनलोड करके वायरल किया गया था। एक तर्क यह भी था कि उबले हुए चावल में जिंदा कीड़ा कैसे हो सकता है। उसके बाद डीसी के निर्देश पर एसडीएम बराड़ा की अगुआई में एक टीम ने एमएम कोविड यूनिट का निरीक्षण भी किया था।
एलएन गर्ग, नोडल अधिकारी, एमएम कोविड यूनिट मुलाना: आज जो वीडियो वायरल हुई है, उसमे खाने में मधुमक्खी निकलने की बात कही है। अब एमएम कोविड यूनिट में खाना मुहैया करवाने वाले ठेकेदार का कांट्रेक्ट रद्द कर नए ठेकेदार को कांट्रेक्ट दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment