हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार के बेटे अमित को उसके साथी कल्पनाथ उर्फ कल्याणा को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को कोर्ट में पेश किया है। दोनों आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। एसटीएफ की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नई दिल्ली में एक नाइजीरियन से हेरोइन लेकर आए थे। अब एसटीएफ आरोपियों को लेकर नई दिल्ली में छापेमारी करेगी ताकि हेरोइन के सरगनाओं तक पहुंचा जा सके।
दोनों आरोपियों को एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर सत्य नारायण ने अपनी टीम में शामिल ईएसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई सुखदीप, सुरेंद्र, दिनेश, संजीव, जगमोहन और बहादुर के साथ शास्त्री कॉलोनी के पास रेड लाइट पर शनिवार शाम को होंडा सिटी कार समेत पकड़ा था। आरोपी अमित के पास से 40 ग्राम तो कल्पनाथ उर्फ कल्याणा से 20 ग्राम हेरोइन (चिटटे) बरामद हुई थी। इसी आधार पर सब इंस्पेक्टर सत्य नारायण की शिकायत पर आरोपी अमित और कल्याणा के खिलाफ मामला दर्ज किया था और होंडा सिटी कार भी जब्त कर ली गई है।
दोनों नशे के आदी : डीएसपी
कुलभूषण, डीएसपी, स्पेशल टास्क फोर्स अम्बाला ने कहा कि हेरोइन के साथ पकड़ा गया आरोपी अमित और कल्याणा दोनों ही नशे के आदी है और नई दिल्ली में नाइजीरियन से हेरोइन खरीद कर लाए हैं। दिल्ली में द्वारिका समेत समेत अन्य कई जगहों पर नाइजीरियन काफी संख्या में रहते हैं।
No comments:
Post a Comment