
\
सीएम मनोहर लाल ने सभी 22 जिलों में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 98 पार्क एवं व्यायामशालाओं का एक साथ उदघाटन किया और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इन पार्कों एवं व्यायामशालाओं को हरियाणावासियों को समर्पित किया। प्रदेश में अब तक कुल 511 पार्क एवं व्यायामशालाओं तैयार हो चुकी हैं। इसके साथ ही आने वाले तीन-चार महीनों में 300 और पार्क एवं व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के दूसरे चरण में 1000 और योग एवं व्यायामशालाओं प्रस्तावित हैं, जिसके लिए बजट में 250 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है। इन सभी योग एवं व्यायामशालाओं में आयुष मंत्रालय के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी खोले जाएंगे। राज्य सरकार प्रदेश वासियों के संपूर्ण स्वस्थ्य लाभ के लिए सभी पार्क एवं व्यायामशालाओंमें दो-तीन कमरों के स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।
इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग के अतिरिक्त आर्युवेद और फिजियोथैरेपी की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। हिसार से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, फरीदाबाद से केंद्रीय सामजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, फरीदाबाद से शिक्षा मंत्री कंवर पाल, पंचकूला से खेल मंत्री संदीप सिंह, कुरुक्षेत्र से महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, घरौंडा से सांसद संजय भाटिया व कई जिलों से अन्य सांसद व विधायक इस कार्यक्रम से जुड़े।
मुख्यमंत्री ने लोगों को जानकारी दी कि योग के महत्व को समझते हुए हमने प्रदेश के 6500 गांवों में योग एवं व्यायामशालाओं खोलने का लक्ष्य रखा है। इनके लिए प्रथम चरण में दो एकड़ की 921 और चार एकड़ की 186, कुल 1107 योग एवं व्यायामशालाओं खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें दो एकड़ क्षेत्र की 921 तथा चार एकड़ क्षेत्र की 186 योग एवं व्यायामशालाओं शमिल हैं। इनके लिए 250 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
No comments:
Post a Comment