लॉकडाउन की अवधि में किया कथा का कविताबद्ध सृजन - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 6 July 2020

लॉकडाउन की अवधि में किया कथा का कविताबद्ध सृजन
















किसी ने ठीक ही कहा है कि मुसीबत आने पर कोई बिखर जाता है तो कोई मुसीबतों में ही निखर जाता है। ऐसा ही एक वाकया महेंद्रगढ़ के कर्मचारी कॉलोनी में देखने को मिला जहाँ पं. रमेश कुमार झा ने लॉकडाउन की अवधि में सत्यनारायण व्रत कथा की पूरी पुस्तक को कविताबद्ध कर दिया।गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर विधायक राव दान सिंह के द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया। उन्होंने पुस्तक की प्रशंसा की तथा रमेश कुमार झा को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सृजनात्मक गतिविधियों में रुचि लेने वाले रमेश कुमार झा दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ में हिंदी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में श्रीसत्यनारायण व्रत कथा के पांचों अध्यायों को दोहा छंद में पंक्तिबद्ध करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया लेकिन इसका मुद्रण कार्य अभी नहीं हो सका, जिसे अवसर मिलते ही पूरा कर लिया जाएगा। छंदयुक्त रचना होने से कथा में गेयता एवं नवीनता आ गई है। इस ऐतिहासिक रचना के पीछे वे डॉ. अरुण यादव एवं श्री लालबहादुर राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ. महानंद झा का आभार मानते हैं, जिनके सकारात्मक प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन से कार्य को संपन्न किया जा सका।




No comments:

Post a Comment