जिले में एक ही दिन मिले 15 पॉजिटिव, अब कुल 152 संक्रमित, 38 का चल रहा इलाज, जुलाई के 6 दिनों में ही आए अब तक 24 केस - NEWS E HUB

Slider Widget

Tuesday, 7 July 2020

जिले में एक ही दिन मिले 15 पॉजिटिव, अब कुल 152 संक्रमित, 38 का चल रहा इलाज, जुलाई के 6 दिनों में ही आए अब तक 24 केस















सफीदों. वार्ड 17 में मिले पॉजिटिव केस के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

जिले के लोगों को कोरोना को लेकर अब और सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसका कारण जिले में कोरोना का तेजी से बढ़ रहा संक्रमण है। इसका बड़ा प्रमाण सोमवार को मिला। 3 दिन पहले सफीदों के वार्ड नंबर 17 में पॉजिटिव आए कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने से उसकी पत्नी, बेटे सहित परिवार के 9 लोग अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

कोरोनाकाल में जिले में अब तक का हुआ यह सबसे बड़ा कोरोना सामुदायिक संक्रमण है। इसी तरह से 2 दिन पहले एक मामले में मजिस्ट्रेट के समय 164 के तहत बयान दर्ज कराने वाली रामकली गांव की महिला भी अब कोरोना पॉजिटिव मिली है। सोमवार को जिले में कोरोना के कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले एक दिन में अभी तक इतने पॉजिटिव केस नहीं आए थे।

जिले में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 152 पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या अब 38 हो गई है। पिछले कई दिनों से अब जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। जुलाई के 6 दिनों में ही जिले में 24 पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। इससे साफ है कि जिले में कोरोना केसों की संख्या में आने वाले दिनों में और भी बढ़ोतरी होगी।

सफीदों वार्ड 17 बना कोरोना हॉटस्पॉट: पॉजिटिव के संपर्क में आने से 9 लोगों के संक्रमित होने से सफीदों का वार्ड नंबर 17 अब जिले में कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। हालांकि जिले में इससे पहले भी पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने से उनके परिजन संक्रमित हुए लेकिन इतनी संख्या में अभी तक संक्रमण नहीं हुआ था। सफीदों के कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने से उसके 7 साल के बेटे से लेकर 70 साल तक का बुजुर्ग भी संक्रमित हो गया है।

कपड़ा व्यापारी की दुकान पर आए अनेक ग्राहक
सफीदों के वार्ड नंबर 17 के रहने वाले कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आए लोगों को ढूंढना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। क्योंकि उसकी दुकान पर पिछले दिनों काफी संख्या में ग्राहक आए। अनुमान लगाया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी इस दौरान सफीदों क्षेत्र के 150 से 200 लोगों के संपर्क में आया है।

जिले में आए कुल 15 केस : डाॅ. कटारिया
जिले में सोमवार को कुल 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें 9 पॉजिटिव सफीदों के वार्ड नंबर 17 के रहने वाले हैं। से सभी कपड़ा व्यापारी के परिवार से हैं और उसी के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। कपड़ा व्यापारी 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था। डाॅ. पालेराम कटारिया, डिप्टी सिविल सर्जन जींद।

जानिए... जिले में सोमवार को आए कुल 15 पॉजिटिव केसों के बारे में कौन कहां का रहने वाला है

  • सफीदों के वार्ड 17 के 9 लोग संक्रमित मिले। सभी कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आए जो 3 जुलाई को पॉजिटिव पाया गया था।
  • इंटलकलां का रहने वाला 36 वर्षीय युवक जो शुगर की बीमारी के चलते पीजीआई रोहतक में दाखिल है, अब कोरोना पॉजिटिव मिला है।
  • शहर के आशरी गेट पर रहने वाला युवक भी यहीं के रहने वाले एक पॉजिटिव के संपर्क में आने से अब कोरोना संक्रमित हो गया है।
  • उचाना खुर्द का रहने वाला 23 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है।
  • नरवाना की पत्रकार काॅलोनी में रहने वाला 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह पिछले दिनों गुरुग्राम से आया और होंडा कंपनी में काम करता है।
  • रामकली गांव के 35 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है। 4 जुलाई को यह छेड़छाड़ के मामले में जींद में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देकर गई थी।
  • शहर का रहने वाला 10 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। सैंपल में दिया हुआ एड्रेस गलत मिला है और फोन नंबर भी नहीं मिल रहा।

No comments:

Post a Comment